Friday, May 3, 2024
Hometrendingराम आएंगे : सजावट में उत्कृष्ट मंदिर व्यवस्थापक, पुजारी होंगे सम्मानित, जानें-...

राम आएंगे : सजावट में उत्कृष्ट मंदिर व्यवस्थापक, पुजारी होंगे सम्मानित, जानें- कहां-कहां होंगे कार्यक्रम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भगवान श्रीराम की मूर्ति की अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर देशभर में “राम आएंगे…” की धूम मची हुई है। हर जगह सजावट हो रही है। इसी क्रम में बीकानेर में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। यहां विशेष, सजावट, रोशनी, रंगोली, दीपदान, धार्मिक कार्यक्रम और साफ-सफाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के विभिन्न राजकीय, अराजकीय और प्रन्यास प्रबंधित मंदिरों को उपखंड, जिला मुख्यालय व देवस्थान सहायक आयुक्त खंड या संभाग स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा। सभी उपखंड स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ मंदिर का चयन कर मंदिर के पुजारी, व्यवस्थापक या प्रन्यासी को 26 जनवरी के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

बीकानेर शहर के दो श्रेष्ठ मंदिरों का चयन उपखंड अधिकारी बीकानेर द्वारा किया जाएगा। दो मंदिरों में से एक मंदिर प्रमुख लोकप्रिय मंदिरों में से होगा तथा दूसरा मंदिर सामान्य मंदिरों में से चयनित किया जाएगा।

सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग के क्षेत्राधिकार में आने वाले जिले के दो मंदिरों को भी (प्रत्यक्ष प्रभार तथा आत्मनिर्भर श्रेणी में) श्रेष्ठतम साफ-सफाई और सजावट के आधार पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इधर, मुक्‍ताप्रसाद नगर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिवस पर शोभा यात्रा एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। यहां जय दुर्गा मण्डल, मुक्ता प्रसाद नगर व्यापार मंडल, जय शंकर सेवा समिति सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजन के सहयोग से धार्मिक अनुष्ठान, भक्ति संध्या एवं शोभायात्रा का आयोजन होगा। सेक्टर 3 स्थित माताजी मंदिर में भजन कीर्तन एवं अनुष्ठान के पश्चात पूरे क्षेत्र में भगवान श्रीराम, माता सीता सहित हनुमानजी, लक्ष्मणजी आदि की झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम को सेक्टर 3 मुख्य बाजार में सुंदर कांड एवं भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी भक्तजन के लिए प्रसाद वितरण भी निरन्तर किया जाएगा। पूरे क्षेत्र के चौराहे, मंदिर एवं मुख्य बाजार की विशेष सजावट की गई है। आयोजन समिति की टीम के साथी घर-घर जा कर सभी से अपने घर एवं प्रतिष्ठान पर 5-5 दीपक प्रज्वलित कर इस विशेष दिवस को दीपावली स्वरूप मनाने का आग्रह कर रहे हैं।

भाजपा नेता महावीर रांका की ओर से 22 जनवरी को खेरपुर भवन सर्किट हाउस के पास रामदरबार श्रृंगार व झांकी महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। यह कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा, जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा। शाम 7 बजे आरती रखी गई है।

इसी तरह, इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए भुजिया बाजार व्यापारी भी भारी उत्साह के साथ भुजिया बाजार को राम दरबार बनाने के लिए उत्साहित हैं। संपूर्ण भुजिया बाजार को जगमग रोशनी से, राम नाम से सराबोर कर दिया गया है। यहां 22 जनवरी को महाआरती, 108 हनुमान चालीसा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। महाआरती का समय दोपहर 1:15 बजे रहेगा।

मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी के डी सेक्‍टर में स्थित श्री वीरहनुमानजी मंदिर में भी 22 जनवरी को विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि मंदिर परिसर में नए ब्‍लॉक लगाने के साथ ही विशेष रोशनी की व्‍यवस्‍था की गई है। सोमवार को यहां आरती, हनुमान चालीसा पाठ सहित विभिन्‍न कार्यक्रम होंगे।

भगवान श्री रामजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में “सफाई अभियान” के दूसरे दिन श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर की दीवारों को तथा परिसर को फायर ब्रिगेड के पानी से पूरा धोया तथा झाड़ू लगाकार सफाई की। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि सफाई अभियान का शुभारंभ सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पिंटू नाहटा ने किया। इस अवसर पर डॉ. नाहटा ने कहा कि समिति द्वारा आयोजित इस सफाई अभियान में जुड़कर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है।

सफाई अभियान में श्रीभगवान अग्रवाल, पार्षद किशोर आचार्य, अशोक सोनी, शशि मोहन दरगड़, हनुमंत आसोपा, नवल कल्ला, महेश पारीक, लालजी मारू, राजेंद्र व्यास, राजाराम अग्रवाल, गणेश भादाणी, आशु कच्छावा, माणक माली, सुनील छंगाणी, शंभू दयाल पुरोहित, हरिराम नायक, राम प्रसाद मिश्रा, शिव शंकर कुशवाहा तथा मुकेश जोशी ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम से जुड़े शशि मोहन दरगड़ ने बताया कि 22 जनवरी को श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में 9 बजे से 11 बजे तक सुंदरकांड पाठ, 11 से 1 बजे तक अयोध्या से भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा का एल.ई.डी. पर लाइव टेलीकास्ट दिखाया जायेगा। दोपहर 1 बजे पूनरासर हनुमान जी मंदिर के पुजारी रोशन बोथरा द्वारा महा-आरती तथा जोत की जाएगी तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा। वहीं, रात्रि 6.15 बजे से 9.15 बजे तक मंदिर परिसर में 1100 दीपों से दीप-माला सजाकर दीपावली के रूप में उत्सव मनाया जाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ता व श्रीविश्वकर्मा सूत्रधार संपति ट्रस्ट के सदस्य चौरू लाल सुथार ने ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन सुथार (मांकड़) व उपाध्यक्ष लाल चंद खोखा के माध्यम से अवगत कराया कि 22 जनवरी को भगवान श्री रामचन्द्रजी की भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में दोपहर 3 बजे से राम उत्सव और सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही भगवान श्री राम चन्द्र जी की भव्य आरती व शाम को दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular