Saturday, October 5, 2024
Hometrendingरामविलास पासवान की जयंती समर्पण दिवस के रूप में मनाई

रामविलास पासवान की जयंती समर्पण दिवस के रूप में मनाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  दलितों के मसीहा एवं राष्ट्रसेवा को समर्पित लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राम विलास पासवान की जयंती शुक्रवार को पार्टी की बीकानेर इकाई की ओर से समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने बताया कि स्व. रामविलास पासवान की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में गरीब परिवार के बच्चों से केक कटवाया गया और गरीब परिवारों को फल एवं मिठाईयां वितरित कर स्व.रामविलास के छायाचित्र पर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

कार्यक्रम में रमजान मुगल ने कहा कि पद्म भूषण से सम्मानित स्व. रामविलास पासवान बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बाद देश के सबसे बड़े दलित नेता थे। वह हमेशा गरीबों दलितों-पिछड़ों और शोषितो की आवाज को सडक़ से लेकर सदन तक उठाते रहे। वे केवल दलितों के नेता नहीं थे बल्कि सभी वर्गों और धर्म के नेता थे। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार ने कहा कि स्व. रामविलास पासवान राष्ट्रसेवा को समर्पित ऐसे जननेता थे, जिन्होंने देश के उत्थान में अपनी भागीदारी निभाने के साथ गरीब, दलित और शोषित वर्ग को राष्ट्र की मूलधारा से जोडऩे का काम किया।

कार्यक्रम में लोजपा नेता राजकुमार खडग़ावत, पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पंवार, भंवर सिंह तंवर, अशोक चौहान, शाहरूख खां, साजिद भिश्ती, मोहम्मद फरमान, मजीद खोखर, कादिर अली समेत पार्टी के अनेक कार्यकता शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular