Wednesday, September 18, 2024
Hometrending2100 घरों तक पंहुचाई राम मूर्ति, मिला डायनेमिक प्रोजेक्ट अवॉर्ड

2100 घरों तक पंहुचाई राम मूर्ति, मिला डायनेमिक प्रोजेक्ट अवॉर्ड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ग्वालियर के होटल अदित्याज़ में आयोजित रोटरी के डिस्ट्रिक्ट 3053 के रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड सेरेमनी में बीकानेर के रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा को कई पुरस्कार मिलें जिसमें विशेष रूप से मरुधरा को 2100 घरों में निःशुल्क राम मन्दिर की मूर्त्ति वितरण (हर घर राम अभियान) को डिस्ट्रिक्ट का मोस्ट डायनामिक प्रॉजेक्ट अवॉर्ड मिला।

पी.डी.आर.आर गौरव मूंधड़ा व डी.आर.आर पवित्र तिवाड़ी ने यह अवॉर्ड सौंपते हुए बताया कि हर घर राम अभियान एक शानदार आयोजन था जिसने लोगो के आस्था व विश्वास को एक नई ऊर्जा दी साथ ही पूरे डिस्ट्रिक्ट में इस प्रोजेक्ट की चर्चा जोरों पर थी। यह अवॉर्ड बीकानेर रोट्रेक्ट मरुधरा के अध्यक्ष 23-24 पवन व्यास व क्लब सदस्य महेश व्यास को सौंपा गया।

इस मौके पर पवन व्यास ने विशेष तौर पर मणिशंकर छंगाणी व क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताया। इसके साथ बीकानेर के व्यास ने अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा मेम्बर बनाने व सबसे ज्यादा फंड रेस करने पर क्लब को “मोस्ट मेम्बरशिप व फण्ड रेस का अवॉर्ड मिला। सभी प्रोजेक्ट व सक्रियता के कारण अध्यक्ष पवन व्यास को इस साल का “बेस्ट प्रेजिडेंट ऑफ द ईयर” का अवॉर्ड भी मिला। पूरे साल क्लब द्वारा बेहतरीन कार्य करने व ढेरों पुरस्कार जीतने पर क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रमाशंकर कल्ला, सचिव यादवेंद्र व्यास, कोषाध्यक्ष शिवम आचार्य व क्लब के सभी सदस्यों के बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular