Thursday, September 19, 2024
Hometrendingराजसेवकों ने अचल संपत्ति विवरण भरने के लिए मांगा और समय, पत्र...

राजसेवकों ने अचल संपत्ति विवरण भरने के लिए मांगा और समय, पत्र भेजे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजसेवकों द्वारा अपना अचल संपति विवरण स्वयं के SSO ID से लॉग-इन कर राज-काज सॉफ्टवेयर में IPR Module द्वारा ऑन-लाईन IPR भरने के लिए तिथि बढाने की मांग की गई है।

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने मुख्‍य सचिव, प्रमुख शासन सचिव को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि राजसेवकों द्वारा अपना अचल संपति विवरण स्वयं के ssO ID से लॉग-इन कर राज-काज सॉफ्टवेयर में IPR Module द्वारा ऑन-लाईन IPR भरने के लिए प्रतिवर्ष 01 जनवरी की स्थिति में अपना अचल सम्पति विवरण 31 मार्च 2024 तक भरने का प्रावधान किया हुआ है। 31 मार्च 2024 के पश्चात IPR Module को बन्द कर दिया गया है। कई राज सेवकों द्वारा अपरिहार्य कारणों से 31 मार्च 2024 तक अचल सम्पति विवरण ऑन-लाईन भरने में वंचित रहे हैं, इससे ऐसे राज सेवक पदौन्नति पर कार्यभार ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए IPR Module को पुनः चालू कर 30 जून 2024 तिथि तक वृद्धि की जाए ताकि वंचित राज सेवकों के द्वारा 01 जनवरी की स्थिति में अपना अचल सम्पति विवरण 30 जून 2024 तक ऑन-लाईन भर सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular