बीकानेर abhayindia.com गजनेर इलाके में चार-पांच युवकों ने छोटी सी बात को लेकर मुंबई प्रवासी बीकानेर के बड़े कारोबारी राजेश डागा की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को राउंड अप कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने इस संगीन मामले में चार जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। थानाप्रभारी अमर सिंह ने अभय इंडिया को बताया कि इन चार आरोपियों में से तीन जने पप्पू सिंह, राजेन्द्र सिंह और महेन्द्र सिंह सगे भाई है, जबकि एक अन्य नामजद आरोपी सोनू सिंह पप्पू सिंह का बेटा है। इधर, माहेश्वरी समाज के बड़े कारोबारी की संगीन हालातों में हत्या की इस खबर के बाद माहेश्वरी जगत में शोक की लहर छा गई।
घटनाक्रम के अनुसार डागा चौक निवासी राजेश डागा पुत्र रामकुमार डागा (481ु) ने गजनेर इलाके में अपनी कंपनी की ओर से सोलर पार्क लगा रखा है। गुरूवार की रात वह अपने तीन दोस्तों के साथ होण्डा सिटी कार में गजनेर से बीकानेर आ रहे थे। रास्ते में एक बाईक सवार युवक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी और बाइक कोटड़ा गांव की तरफ भगा ले गया। राजेश डागा ने बाइक सवार के पीछे अपनी कार दौड़ा दी। बाइक सवार कोटड़ी में पप्पूसिंह की ढाणी में जा घुसा। उसके पीछे-पीछे राजेश डागा और तीनों साथी भी ढाणी में जा पहुंचे, जहां पहले से मौजूद चार युवकों ने उन्हे घेर लिया और हमला कर दिया। हमलावारों ने चारों जनों को मौके लाठियों और सरियों से पीटा। हमलेबाजी में गंभीर चोट लगने पर राजेश डागा वहीं अचेत हो गया, जिसे उसके साथी पीबीएम अस्पताल ले आये, जहां उसकी मौत हो गई।
गजनेर एसएचओ अमरसिंह ने बताया कि प्रांरभिक तौर पर जो घटना सामने आई है उसके मुताबिक कार को टक्कर मारने के बाद कोटड़ी गांव की तरफ भागे बाइक सवार ने राजेश डागा और उसके साथियों के साथ मामूली बोलचाल के बाद पप्पूसिंह की ढाणी में बैठे चार साथियों को बुला लिया और मिलकर हमला कर दिया। जबकि राजेश डागा के साथ मौजूद साथियों ने बताया है कि हाईवे पर बाईक सवार के साथ मामूली बोलचाल हो गई थी। इसी दरम्यान बाईक सवार ने अपने बदमाश साथियों को मौके पर बुला लिया जो हमें कार में बंधक बनाकर ढाणी में ले गये और बेरहमी से मारपीट की। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।