जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, सोमवार को अगले 3 घंटों के भीतर झुंझुनूं, सीकर और जयपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
विभाग के अनुसार, तेज बारिश के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी चाहिए। पेड़ों के नीचे बिल्कुल भी नहीं रुकना चाहिए। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालकर मौसम सामान्य होने का इंतजार करना चाहिए। मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 4-5 दिन में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी तो कहीं कहीं अतिभारी होने की संभावना जताई है।