जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में उत्तरी हवाओं ने सर्द अहसास करा दिया है। बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के कई भागों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है। बहरहाल, 15 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।
कहां, कितना रहा तापमान...
माउंट आबू 6 डिग्री सेल्सियस
करौली 7.6
सीकर 7
जालोर 8
पिलानी 8.3
श्रीगंगानगर 9,
टोंक 9.8,
अजमेर 9.9
अलवर 8
भीलवाड़ा 9.1
चूरू 8.4
जयपुर 12.2