






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में साल के आखिरी दिनों में सर्दी का सितम और बढ़ गया है। माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस 4 डिग्री तथा चूरू में माइनस 1.5 डिग्री दर्ज किया गया है। इसी तरह पिलानी में भी सर्दी ने अपना जोर दिखाया। यहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री रहा। प्रदेश के 16 शहर पांच डिग्री से नीचे रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। एक जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में शीतलहर का दौर खत्म हो जाएगा। नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक और दो जनवरी को बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।
माउंट आबू : -4
चूरू : -1.5
भीलवाड़ा : 0.9
सीकर : 3
चित्तौडगढ़ : 3.8
श्रीगंगानगर : 3.9
कोटा : 4.4
अलवर : 4.6
जैसलमेर : 4.6
सवाईमाधोपुर : 5
फलौदी : 5.2
बीकानेर : 5.8
बाड़मेर : 6.9
बूंदी : 5.5
जयपुर : 5.1
अजमेर : 6.8
जोधपुर : 7.5
बीकानेर क्राइम : जानलेवा हमले का मामला मर्डर में तब्दील, भुट्टा चौराहे पर हुआ पथराव…



