जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव होने जा रहा है। शीतलहर के दौर के बीच मौसम विभाग ने 23 व 24 दिसम्बर को बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से भरतपुर, कोटा संभाग के 4 जिलों में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है।
विभाग के अनुसार, इसी तरह 25 दिसंबर से एक दूसरा सिस्टम फिर सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान के छह जिलों में बारिश होने की संभावना है।
बहरहाल, प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। प्रदेश में कहीं-कहीं घना कोहरा व कहीं-कहीं अति घना कोहरा दर्ज किया गया। वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली में 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया।