जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में तेज सर्द हवाओं का दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, अगले तीन दिन भी सर्दी का अहसास कम नहीं होगा। खासतौर से पूर्वी क्षेत्रों में मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है।
विभाग के अनुसार, 29 जनवरी को जयपुर एवं भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में मौसम आमतौर पर शुष्क ही बना रहेगा।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में प्रदेश सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, निम्नतम न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।