Thursday, January 9, 2025
HometrendingRajasthan Weather : अगले 48 घंटों में पलटेगा मौसम, छह जिलों में...

Rajasthan Weather : अगले 48 घंटों में पलटेगा मौसम, छह जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सर्दी का जोर चल रहा है। इस बीच, अगले 48 घंटों में सर्दी का असर और गहरा सकता है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में 11 जनवरी को प्रदेश के 6 जिलों अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। विभाग क अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा।

बहरहाल, प्रदेश के 14 शहरों का न्‍यूनतम तापमान (रात का पारा) पांच डिग्री से नीचे उतर गया है। फतेहपुर में रात का पारा शून्य डिग्री पर रेकॉर्ड हुआ। इसी प्रकार नागौर में 1.7 और माउंट आबू में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 48 घंटे के दौरान शीतलहर जारी रहेगी, जिससे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है।

प्रमुख शहरों का तापमान

अजमेर : 5.4

भीलवाड़ा : 4.6

वनस्थली : 5.4

पिलानी : 5.5

सीकर : 4.5

चित्तौडगढ़ : 4.3

डबोक : 4.6

जोधपुर सिटी : 5.2

चूरू : 4

नागौर : 1.7

अंता बारां : 4.8

जालोर : 2.9

सिरोही : 2.7

फतेहपुर : 0

करौली : 2.8

माउंट आबू : 1.2

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular