








जयपुर Abhayindia.com पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर चलने से राजस्थान में तापमान लगातार गिर रहा है। इससे सर्द अहसास अब बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिनों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है।
विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह से ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में धुंध और हल्के बादल छाए रहे। अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में अनेक स्थानों पर दो डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन कोहरा ज्यादा रहने से सर्दी का अहसास बढ़ेगा।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तामपान
माउंट आबू : 10
भीलवाड़ा : 14.6
अलवर : 12.4
सीकर : 14
बीकानेर : 14.9
चूरू: 12.6
श्रीगंगानगर : 13.3
सिरोही : 12.4
फतेहपुर : 12





