जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बीते चौबीस घंटे के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों बाद मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाएगा। वहीं, कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर जिले में दर्ज हुआ। वहीं, बाड़मेर में 29.4, उदयपुर में 29.1, चित्तौडग़ढ़ में 29.8 और भीलवाड़ा में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।