जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी का असर गहरा रहा है। आज सुबह की शुरूआत कोहरे से हुई। साथ में हवाएं चलने से सर्द अहसास बढ गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह और शाम हवा की रफ्तार कम होगी लेकिन दोपहर को हवा गति पकड़ेगी। इस दौरान हवा तीन से छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है।
विभाग ने 15 जनवरी के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। अलवर, भरतपुर, बूंदी और धौलपुर में ओलावृष्टि-मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अजमेर, बारां, दौसा, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।