जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश लगभग थम सी गई है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में अब भी हल्की और मध्यम बारिश का दौर चल रहा है। लेकिन, अधिकांश हिस्सों में बारिश थमने के बाद तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है। इस बीच, मौसम विभाग ने 16 अगस्त से मौसम के मिजाज में बदलाव आने के संकेत दिए हैं।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में 16 अगस्त से मौसम में बदलाव आएगा। भरतपुर संभाग में 16 अगस्त व कोटा संभाग में 17 अगस्त को कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तरी पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश के तलहटी इलाके, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।