जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बारिश का जोर अब कम हो गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज शाम चार बजे ताजा अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार, अगले तीन घंटे में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, झुंझुनूं, चूरू जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में प्रदेश में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है। श्रीगंगानगर तथा सिरोही जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश माउंट आबू में 88.2mm व पश्चिमी राजस्थान के चुनावढ़, श्रीगंगानगर 86.2 mm बारिश दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया।