जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव शुरू हो गया है। प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, अगले तीन घंटे में टोंक, जयपुर (दक्षिण-पश्चिम), अजमेर, झालावाड़, बारां, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर तथा आसपास के इलाकों में धूल भरी तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, 16 जून को श्रीगंगानगर, सिरोही, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां व बांसवाड़ा में बारिश की संभावना है। वहीं, 17 जून को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा व प्रतापगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।