








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। पिछले कुछ दिनों से आंधी, बरसात और ओले गिरने के बाद अब अगले पांच दिन भी मौसम कई रंग दिखाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि अगले दो-तीन दिन मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। लेकिन, 26 व 27 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 25 फरवरी के दौरान मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 26 व 27 फरवरी के दौरान बारिश होने की संभावना है।





