








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर धीरे-धीरे तेज हो रहा है। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम व तेज बारिश हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह 20 अगस्त को राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 22 अगस्त को 11 जिले और और 23 अगस्त को प्रदेश के 9 जिलों में बारिश की संभावना है।
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई है।





