जयपुर/अजमेर Abhayindia.com राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। खासतौर से अजमेर में हुई रिकार्ड बारिश ने हालात बिगाड़ दिए है। फॉयसागर झील की चादर चलने के साथ पानी का रिसाव जारी है। कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण बने हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेना को बुला लिया है। आर्मी केंटोन्मेंट की टीम शाम तकरीबन चार बजे यहां पहुंची और शहर में जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया। बाढ़ जैसे हालात पर रेस्क्यू ऑपरेशन का खाका तैयार किया।
इस बीच, शहर और जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिले के विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि मौसम विभाग ने जिले के लिए भारी बारिश एवं बाढ़ की सम्भावना का अलर्ट जारी किया है। विद्यार्थियों को अनहोनी घटना से बचाने के लिए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में सोमवार को अवकाश रहेगा। अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को यथावत जाना होगा। आदेश की अवहेलना कर आपदा प्रबन्धन नियम-2005 के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।