जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी के दौर के बीच मौसम कई रंग दिखा रहा है। मौसम विभाग ने शीतलहर तो कहीं बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, 8 व 9 जनवरी को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में (FEW Places) हल्की-मध्यम बारिश होने व कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व कहीं-कहीं ओलावृष्टि (Hailstorm) होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, आगामी चार-पाँच दिन कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रिपोर्ट की जा सकती है। आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान औसत से 3-7 डिग्री सेल्सियस नीचे जारी रहने की संभावना है।