








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के कई क्षेत्रों में आज से अगले तीन दिन हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। इसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज छह जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, कल 25 जिलों में बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार, आज बीकानेर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चूरू, जैसलमेर और जोधपुर में हल्की बारिश की संभावना है। इसी तरह सोमवार को बीकानेर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर में बारिश की संभावना है।





