




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 3 व 4 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग के 25 जिलों में बारिश और ओले गिरने का पूर्वानुमान है।
इसी तरह 5 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है। 6 फरवरी को भरतपुर संभाग में हल्की बारिश होगी जबकि बीकानेर संभाग में मौसम शुष्क रहेगा।





