








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में प्रचंड गर्मी के चल रहे दौर के बीच राहत वाली खबर आई है। आज जयपुर सहित कई इलाकों में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है। आज दोपहर में जयपुर में बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। इसी तरह धौलपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। बीते चौबीस घंटों में हुई बारिश की बात करें तो सबसे ज्यादा 11 मिलीमीटर कामां भरतपुर में दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।





