Monday, March 17, 2025
HometrendingRajasthan Weather : नया पश्चिमी विक्षोभ दो दिन कराएगा बारिश, जानें- मौसम...

Rajasthan Weather : नया पश्चिमी विक्षोभ दो दिन कराएगा बारिश, जानें- मौसम विभाग का ताजा अपडेट…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में दो दिन बारिश की संभावना है। आपको बता दें कि बीते दो दिनों में हुई बारिश से दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गई है।

विभाग के अनुसार, बुधवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं, गुरुवार को श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ के साथ प्रदेश के बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, दौसा व भरतपुर जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

आपको बता दें कि बीते चौबीस घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश बीकानेर में 13 एमएम दर्ज हुई। जबकि झुंझुनूं के पिलानी में भी 0.1 एमएम बारिश हुई। वहीं, चित्तोड़गढ़ व डूंगरपुर प्रदेश के सबसे गर्म जिले रहे। यहां अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से. दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा रहा। सीकर का फतेहपुर इलाका सोमवार को सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 11.0 ​डिग्री सेल्ल्सयस दर्च हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular