








Jaipur. Abhayindia.com राजस्थान में अगले दो-तीन दिन मानसून की बारिश की गतिविधियां थमी रहेगी। ब्रेक के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि इस दौरान बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, बहरहाल बारिश का दौर थमने से गर्मी बढ़ गई है। बीते चौबीस घंटे के दौरान हुई छितराई बारिश से उमस का माहौल बन गया है। मौसम शुष्क रहने से तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है।
इधर, जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में जलस्तर स्थिर बना रहा है। सहायक नदी त्रिवेणी में अब पानी का बहाव भी घटकर 2.50 मीटर हो गया है जिसके चलते बांध में पानी की आवक की रफ्तार भी कम होने लगी है।





