








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। आसमान में बादलों की आवाजाही रहने से व हवाएं चलने से सर्द अहसास बढ़ गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज आठ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, सर्द हवाओं के चलते बीते 24 घंटे में दिन का पारा सात डिग्री सेल्सियस उतर गया है। वहीं, रात का पारा भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस उतर गया है।
विभाग के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर क्षेत्रों में हल्के बादल छा सकते हैं। इस सिस्टम से हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, सीकर और नागौर में तेज बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा।





