








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गर्मी के दौर के बीच कुछ इलाकों में बादल बरस भी रहे हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में अगले कुछ घंटों में प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ घंटों में दौसा, चूरू, करौली, झुंझुनूं व हनुमानगढ़ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है।
विभाग के अनुसार, एक सितम्बर से 7 सितम्बर के बीच मानसून पुन: राजस्थान का रुख कर सकता है। इस दौरान कई जिलों में हल्की और तेज बारिश की संभावना है।





