





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है। सर्दी अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 3-4 दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान कोहरा और धुंध का असर भी देखने को मिलेगा।
बहरहाल, सर्द हवाओं का दौर चलने से ठिठुरन बढ गई है। सर्द हवा से बचने के लिए लोगों को दिन में भी गर्म कपड़ों का सहरा लेना पड़ रहा है। अब दोपहर की धूप भी सुहाने लगी है। रात्रि में अलाव भी अब जलने लगे हैं। कई इलाकों में सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी चल रही है।





