जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश को देखते हुए जिला कलक्टर ने धौलपुर में आगामी आदेश तक कक्षा एक से कक्षा बारह तक कक्षाओं की छुट्टी कर दी है। इसी तरह अजमेर कलक्टर ने भी गुरूवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
इधर, विभाग की ओर से आज सुबह सात बजे जारी अलर्ट के अनुसार, अगले तीन घंटे में भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, बारां, झालावाड व टोंक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं, जालौर, बूंदी, कोटा, जयपुर, भीलवाडा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, वेलमार्क लो प्रेशर आज पुन: तीव्र होकर डिप्रेशन बन गया है। वर्तमान में उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में पश्चिमी यूपी की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।
विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मानसून सक्रिय रहने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। कोटा, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है। सबसे अधिक बारिश धौलपुर में हुई। धौलपुर के राजाखेड़ा में पांच इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।