








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बारिश का दौर आज भी जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज शाम 5.15 बजे ताजा अपडेट जारी करते हुए जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, करौली, टोंक, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन (आकाशीय बिजली गिरना) के साथ मध्यम से तेज बारिश दौर होने की तथा कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है।
विभाग ने इसी तरह अलवर, अजमेर, पाली, भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ चूरू, सीकर, जोधपुर, नागौर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बीकानेर, जैसलमेर जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान भारी बारिश अपडेट : 6 सितंबर
- परिसंचरण तंत्र आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है तथा सतह से 5.8 किलोमीटर तक विस्तृत है। कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।
- उक्त के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
- 6-7 सितंबर को उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।
- उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।





