जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। बीकानेर संभाग में आज सुबह कोहरा छाने से विजिबिलिटी कम रही। मौसम विभाग के अनुसार, 14 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के एरिया में सक्रिय होगा। इससे वहां बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हल्का स्नो फॉल (बर्फबारी) हो सकती है। इस सिस्टम के असर से 17 नवंबर तक इन राज्यों में खंड वर्षा के साथ कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, इस सिस्टम का असर 18 नवंबर से खत्म होगा, जिसके बाद 19 नवंबर से उत्तर भारत के साथ मध्य भारत के राज्यों के तापमान में गिरावट या में होगी। इसके बाद से ही भारत में तेज सर्दी की शुरुआत होगी।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, जालोर, धौलपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर में कल अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। राज्य के सभी शहरों में कल दिन में धूप रही और हल्की गर्मी रही।