जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिन में धूप का असर रहने से गर्मी का अहसास होगा। वहीं, रात में पारा गिरने से सर्द अहसास बढ जाएगा। विभाग ने बीकानेर संभाग में हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में 22 शहरों में न्यूनतम दस डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य में दिन के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 19 जगहों पर अधिकतम तापमान 25 डिग्री से अधिक चला गया।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
वनस्थली 6.4
पिलानी 6.5
फतेहपुर 6.7
दौसा 6.7
अलवर 7.0
चित्तौड़गढ़ 7.2
चूरू 7.5
सिरोही 7.6
नागौर 7.7
जयपुर 8.0
श्रीगंगानगर 8.2
माउंट आबू 9.0
जैसलमेर 9.9