जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव के चलते सोमवार को भी बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आस-पास के इलाकों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है।
बहरहाल, कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। कल सात शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक दिन का तापमान कोटा में 41 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार बाड़मेर में 40.4, फलौदी में 40.2, धौलपुर में 40.6, डूंगरपुर में 40.3, जालोर में 40.2 और करौली में 40.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, जयपुर में दिन का तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया।