जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन रात के तापमान (न्यूनतम) में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है। वहीं, 21 व 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने तथा 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है।
इसी तरह 23 जनवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में मेघगर्जन, वज्रपात और घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।