जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी के सितम से अगले दो-तीन दिन और राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, कोल्ड वेव का दौर अभी जारी रहने की संभावना है। हालांकि, 21 व 22 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश होने के साथ मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं घना कोहरा रहेगा।
प्रदेश में शनिवार को कोल्ड वेव का दौर जारी रहा। खासतौर से बीकानेर, जयपुर, कोटा, और भरतपुर संभागों में इसका गहरा असर रहा। वहीं, अलसुबह घना कोहरा होने से दृश्यता भी काफी कम रही।