Thursday, March 20, 2025
HometrendingRajasthan Weather : आज 3 संभागों में बारिश के साथ तेज हवाएं...

Rajasthan Weather : आज 3 संभागों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट, जानें- अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में आज मौसम के मिजाज में बदलाव आने के संकेत है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभागों में कहीं कहीं बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

विभाग के अनुसार, इसी तरह शुक्रवार को जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, शेष भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश में निम्नतम न्यूनतम तापमान सीकर में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज 08.30 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 10 से 74 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular