








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सावन के दूसरे सोमवार को कई जिलों में बादल जमकर बरस रहे हैं। हालांकि, बीते चौबीस घंटे के दौरान भी कुछ जगहों पर अच्छी बारिश दर्ज हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी जिलों में तेज बारिश तथा पश्चिमी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिन में अति बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, 18 और 19 जुलाई को जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में तेज बरसात हो सकती है।





