भरतपुर। प्रदेश के पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की गाड़ी को मंगलवार सुबह आगरा-जयपुर हाईवे पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मंत्री की गाड़ी का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और एक टायर भी फट गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची। इसकी सूचना पर दौसा पुलिस अधीक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे और मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को अपने साथ कार्यालय ले गए। जहां वे आराम कर रहे हैं।
घटनाक्रम के अनुसार, केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह सुबह भरतपुर से जयपुर के लिए अपनी सरकारी गाड़ी से रवाना हुए थे। हाईवे पर दौसा के पास एक ट्रक उनकी गाड़ी से जा भिड़ा। इससे कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एकबारगी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के अनुसार, केबिनेट मंत्री की गाड़ी में एक वाहन ने टक्कर मार दी थी, लेकिन हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची है।
अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप, कप्तान विराट के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान…