








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बीते पांच दिनों से गर्मी सता रही है। आज और कल भी तेज धूप रहने से गर्मी के तेवर बरकरार रहेंगे। इसके बाद राहत की बौछारें गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 18 व 19 अप्रैल को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इससे तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
विभाग के अनुसार, 18 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है। इसी तरह 19 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर संभागों के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।
बहरहाल, प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्मी के तेवर तीखे है। शनिवार को प्रदेश के 17 स्थानों पर 40 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया।





