जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार में चल रही घमासान अब हाईकोर्ट तक पहुँच गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसकी सुनवाई कोर्ट द्वारा 3 बजे शुरू होगी। जज सतीश चंद्र शर्मा की कोर्ट में सुनवाई होगी।
इससे पहले राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने पुष्टि की थी कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थन वाले विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने का नोटिस भेजे गए हैं। सचिन पायलट ने इस आधार पर अदालत का रुख करने की योजना बनाई।
शायद पायलट इस याचिका के माध्यम से यह सिद्ध करवाना चाहते है कि गहलोत सरकार की तरफ से जारी किए गए, नोटिस की कोई कानूनी बुनियाद नहीं है। सचिन पायलट का मानना है कि जब कोई विधानसभा सत्र नहीं चल रहा है तो विधानसभा अध्यक्ष अयोग्यता नोटिस कैसे भेज सकता है। यहां तक कि विधायकों ने न तो पार्टी छोड़ी है और न ही किसी अन्य पार्टी में शामिल हुए हैं?
बता दें कि सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को राजस्थान विधानसभा स्पीकर की ओर से बुधवार को नोटिस भेजा गया था। स्पीकर ने इन विधायकों को नोटिस भेजकर 17 जुलाई तक जवाब मांगा है।