








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन की शिकायतों के निवारण के लिए मंत्रियों की जनसुनवाई का दौर आज फिर शुरू हो रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से पीसीसी मुख्यालय में शुरू किए गए जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा और राज्य मंत्री जाहिदा खान जनसुनवाई करेंगे। सुबह 11 बजे शुरू होने वाली जनसुनवाई दोपहर 2 बजे तक चलेगी।
जनसुनवाई में आज चिकित्सा, उच्च शिक्षा सहित कई अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं लेकर फरियादी पीसीसी मुख्यालय पहुंचेंगे और अपनी फरियाद मंत्रियों के समक्ष रखेंगे। बताया जाता है कि चिकित्सा विभाग के मंत्री की जनसुनवाई के चलते आज चिकित्सा विभाग में तबादलों को लेकर भी फरियादी पीसीसी मुख्यालय पहुंचेंगे।





