




Jaipur. Abhayindia.com राजस्थान में चुनावी साल के चलते नेताओं के बीच बयानों का दौर तेज हो रहा है। कई नेताओं के जहां बोल बिगड़ रहे हैं, वहीं कई नेताओं की जुबान फिसल रही है। ताजा मामला नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की जुबान फिसलने का है।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुकाबले का सवाल पूछा गया तो उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा- चुनाव में जनता वर्सेज भारतीय जनता पार्टी रहने वाली है, जनता हमारे साथ रहेगी। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई। कांग्रेस समर्थकों ने राठौड़ के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर करना शुरू कर दिया।
इस बीच, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी तत्काल राठौड़ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आखिरकार सच जुबां पर आ ही गया। राजस्थान का चुनाव जनता वर्सेज भाजपा के बीच होगा और जीत जनता की होगी।
इससे पहले शनिवार को सीकर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि चुनाव में जनता वर्सेज भारतीय जनता पार्टी रहने वाली है। डोटासरा जी मेरे मित्र हैं। कई बार चुनौती देते हैं। वो बड़े नेता हैं, मैं छोटा नेता हूं। मैं सात बार जीता हूं, वो तीन बार जीतकर तुर्रम खां बने हुए हैं। उनको अगर घमंड है तो आकर मुकाबला कर लेंगे।





