Thursday, September 28, 2023
HometrendingRajasthan News : क्रमोन्नत तहसीलों एवं उप तहसीलों के लिए 62 पद...

Rajasthan News : क्रमोन्नत तहसीलों एवं उप तहसीलों के लिए 62 पद सृजित

Jaipur. Abhayindia.com राजस्‍थान की क्रमोन्नत 5 तहसीलों (रारह-भरतपुर, जसरासर-बीकानेर, पापड़दा-दौसा, सरदारगढ़-राजसमंद, बारापाल-उदयपुर) एवं 3 उप तहसीलों (श्रीबालाजी-नागौर, भण्डारी-सीमलवाडा डूंगरपुर, ओगणा-झाडोल उदयपुर) के लिए 62 विभिन्न पदों का सृजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, क्रमोन्नत तहसीलों में तहसीलदार, तहसील राजस्व लेखाकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, सूचना सहायक, वरिष्ठ सहायक, ऑफिस कानूनगो एवं रिसोर्स परसन पटवारी के 5-5 पदों एवं कनिष्ठ सहायक के 10 पदों सहित कुल 50 पद सृजित किए गए हैं। साथ ही, क्रमोन्नत उप तहसीलों में नायब तहसीलदार, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक एवं अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो के 3-3 पदों सहित कुल 12 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जिलों में प्रवास के दौरान इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular