Saturday, April 12, 2025
Hometrendingराजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन नवंबर में

राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन नवंबर में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान पुलिस की 59 इकाइयों में कॉन्स्टेबल के 5 हजार 438 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। इस भर्ती के लिए करीब साढ़े 17 लाख आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।

महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के आयोजन के दौरान सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। विस्तृत जानकारी राजस्थान पुलिस की अधीकृत वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

राजस्थान सरकार का निर्णय, कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 के रिक्त पदों पर होगी भर्ती

जयपुर abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी के बीच आर्थिक संकट और रोजगार की विषम परिस्थितियों में संवेदनशीलता रखते हुए कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 के विज्ञापित पदों में से रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के विज्ञापित पदों से कम पदों पर भर्ती होने के कारण ये पद रिक्त रहे हैं।

गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च-स्तरीय बैठक में इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति देने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 में सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के विज्ञापित पदों पर भर्ती होने से वंचित रहे अभ्यार्थियों द्वारा विगत कुछ समय से मुख्यमंत्री गहलोत को ज्ञापन देकर भर्ती के लिए निवेदन किया जा रहा था।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। मुख्यमंत्री ने विशेष योग्यजनों के हितार्थ कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 में दिव्यांगजन के 157 बैकलॉग पदों पर भी भर्ती करने का संवेदनशील निर्णय लिया है।

गहलोत ने रीट-2018 परीक्षा लेवल-2 के पात्र अभ्यर्थियों की द्वितीय प्रतीक्षा सूची (री-शफल सूची) जारी करने का भी निर्णय लिया है। इससे स्कूल शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति दिए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

बैठक में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन बीएल जाटावत, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक रोली सिंह, प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार अश्विनी भगत, प्रमुख सचिव विधि विनोद भारवानी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular