जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में चालू सत्र में छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जाएंगे। इस संबंध में शनिवार देर रात उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को छात्र संघ चुनाव के संबंध में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ संवाद किया था। इसमें कुलपतियों ने चुनाव नहीं कराने की सिफारिश की थी।
संवाद के दौरान कुलपतियों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव से शिक्षण कार्य अत्यधिक प्रभावित होता है। छात्रसंघ चुनाव हुए तो नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागू करने में असुविधा होगी। कुलपतियों के सुझाव के बाद मुख्यमंत्री की सहमति से छात्रसंघ चुनाव पर इस सत्र में रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें कि प्रदेश में बीते दो दशक में सात बार छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगी है। इससे पहले 2005 से 2009 तक चुनाव पर रोक लगी। इसके बाद कोरोनाकाल में 2020 और 2021 में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए।