फलोदी Abhayindia.com फलोदी में आज हुए भीषण सड़क हादसे में एसयूवी में सवार छह लोगों की मौत हो गई और दो जने घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मृतकों में तीन महिलाएं थी।
जानकारी के अनुसार, एसयूवी में सवार लोग सुबह जैसलमेर के बांधेवा गांव से रवाना होकर फलोदी की ओर आ रहे थे। इस दौरान गांव की सरहद पर फलोदी की ओर आ रहे कंटेनर ट्रेलर के पीछे टकरा गई। जिससे हादसे में बोलेरो में सवार सात जनों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो जने गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से अस्पताल की ओर रवाना किया गया, बाद में कलरां के पास घायलों को 108 एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और वहां से फलोदी जिला अस्पताल लाया।
हादसे में अल्लादीन खां पुत्र इस्माइल खां, शायर खां पुत्र सुभान खां, इनिया निवासी जूनेजों की ढाणी, एमणा पत्नी जानू खां निवासी गाजी मगरा, फलोदी, खातू पत्नी अब्दुल खां जुनेजों की ढाणी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शरीफा पत्नी निजामदीन निवासी जुनेजों की ढाणी की जोधपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।