जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में छात्र संघ चुनावों पर सरकार की ओर से लगाई गई रोक के बाद छात्र वर्ग आंदोलित हो गया है। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज सुबह साढे ब्यारह बजे विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया। इससे पहले ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस ने करीब आधा दर्ज छात्र नेताओं को अपनी निगरानी में ले लिया। साथ ही दस वाहन जब्त कर लिए। आपको बता दें कि छात्र नेता राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस व छात्र नेताओं में झड़प भी हुई।
राजधानी में छात्र नेताओं ने सरकार को चेताते हुए कहा अगर सरकार ने जल्द ही अपने फैसले पर पुनर्विचार कर छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
आपको बता दें कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए 13 साल बाद गहलोत सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी है। राजस्थान में साल 2006 में कोर्ट ने छात्रसंघ चुनाव बैन कर दिया था। साल 2010 में एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत की पहल पर छात्रसंघ चुनाव की शुरुआत हुई थी।