Tuesday, January 7, 2025
HometrendingRajasthan News : स्‍कूलों में अब 'नो बैग डे' के तहत होगा...

Rajasthan News : स्‍कूलों में अब ‘नो बैग डे’ के तहत होगा ‘लैब डे’ का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में शनिवार को ‘नो बैग डे’ के तहत ‘लैब डे’ मनाया जाएगा। शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित प्रयोगशालाओं के माध्यम से प्रभावी शिक्षण एवं विद्यार्थियों के सीखने के अवसरों में वृद्धि के उद्देश्य से विभाग द्वारा ‘लैब डे’ मनाने का निर्णय लिया गया है। इस विशेष पहल और गतिविधि के माध्यम से प्रयोगशालाओं के शैक्षिक वातावरण में निखार लाते हुए उनको भौतिक रूप समृद्ध, साफ सुथरी एवं सुरक्षित बनाते हुए नियमित संचालित से विद्यार्थियों को लाभांवित करने का माहौल तैयार किया जाएगा।

जैन ने बताया कि संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए है कि वे नियमित रूप से कक्षाओं के अवलोकन के साथ ही प्रयोगशालाओं का भी योजनाबद्ध तरीके से अवलोकन करें। इस दृष्टिकोण से प्रयोगशालाएं तैयार कर विद्यार्थियों को प्रायोगिक कार्यों में भी पारंगत बनाया जाए। उन्होंने बताया कि शनिवार को ‘लैब डे’ के दिन अर्धवार्षिक परीक्षा में किसी विषय की प्रायोगिक परीक्षा भी लेनी है तो इस दिन ही विद्यार्थियों को सूचित कर आयोजन को और प्रभावी बनाया जा सकता है और परीक्षा का भी आयोजन किया जा सकता है।

‘लैब डे’ के अवसर पर विभागाीय अधिकारियों द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान प्रयोगशाला के प्रवेश द्वार पर प्रयोगशाला का नाम, प्रभारी व्याख्याता एवं प्रयोगशाला सहायक का नाम अंकित करने, संस्था प्रधान द्वारा निरीक्षण कार्य योजना में प्रयोगशालाओं के निरीक्षण को शामिल करने, लैब में उपलब्ध उपकरणों की माइनर रिपेयर, भौतिक सत्यापन, नियमित प्रयोगिक कक्षाएं, विद्यार्थी प्रयोगिक पुस्तिकाओं की नियमित जांच एवं लैब का रिकॉर्ड संधारण, प्रयोगशाला में फायर सेफ्टी संबंधित उपकरण, विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा मपदंडों का प्रदर्शन, क्रय किए गए रॉ मेटेरियल की स्टॉक एंट्री, प्रायोगिक कार्य के दौरान प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला सेवक की उपस्थिति आदि बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular