जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न राजकीय भवनों का नामकरण प्रदेश के दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने के सम्बन्ध में इसके लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति के कार्यवाही विवरण का अनुमोदन किया है। गहलोत के इस अनुमोदन के बाद अब इन भवनों के नामकरण प्रस्तावों की स्वीकृति जारी की जा सकेगी।
शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से राजकीय भवनों का नामकरण किये जाने के सम्बन्ध में जैसलमेर, डीडवाना-कुचामन एवं डूंगरपुर जिला कलक्टर से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर विभिन्न नामकरण प्रस्तावों की अभिशंषा की गई है।
इनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पोकरण का नामकरण स्व. गोविन्द सिंह पडिहार के नाम पर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीडासरी, तहसील लाडनू का नामकरण स्व. लादूराम सोहू के नाम पर तथा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, सागवाड़ा का नामकरण स्व. छगनलाल सिंघवी के नाम पर करने का प्रस्ताव शामिल है।